सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव एवं अचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बिक्री करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेश प्राप्त हुए थे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर अंकुश लगाते हुये,दिनांक 10/04/2024 31/03/2024 को थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर मुखबीर के बताये स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें आनंद वादगुनेर निवासी गणेश चैक भैरोगंज के घर के पीछे अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई है। जो तस्दीक करने पर सूचना सही पायी गई एवं आरोपी के कब्जे से दो पेटी ओल्ड मंग रम एवं एक पेटी एमडी रम जप्त कि गई जो थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में जप्त की गई कुल 26 लीटर 460 एमएल जिसकी कीमत लगभग 20,000 – रूपये बताई जा रही है। इस मामले में कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि. देवेन्द्र उइके, प्र.आर. जगदीश घोड़ेश्वर, आर. नितेश राजपुत, अमित रघुवंशी, खिलेन्द्र बौनेकर, निरज कपाले, हेमराज बघेले का योगदान सराहनीय रहा।







