सिवनी – कुरई पुलिस को गुरूवार की सुबह जानकारी लगती है कि पचधार पेट्रोल पंप के बाजू में एक व्यक्ति की लाष पडी है मौके पर जब कुरई पुलिस पहॅुचती है तो पता चलता है कि यहा दो लोगो का आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद दूसरे व्यक्ति का धक्का लगने से वह गिर गया और चोट इतनी जोर से लगी कि गिरने वाले की मौत हो गई यह बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग पहुॅच गए जिसके बाद कुरई थानाव्तर्गत थाना पचधार पेट्रोल पंप के बाजू में गुरुवार को सुबह लगभग 11.00 बजे लगभग 36 वर्षीय युवक की हत्या हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरई के गांव रिडडी निवासी अखिलेश पिता देवी प्रसाद शिवने का गुरुवार को लगभग 11 बजे गांव के ही किसी एक व्यक्ति ने पचधार पेट्रोल पंप के बाजू में किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते मारपीट की। वही विवाद के चलते धक्का मुक्की से अखिलेश गिर गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच में आपसी विवाह हुआ जिसके बाद धकेले जाने से अखिलेश के सिर में गहरी चोट लगी। सूत्रो की माने तो जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पाते ही मौके पर कुरई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।







