सिवनी – जिले की बालिकाओं ने एक बार फिर मारी बाजी, कक्षा 12 वी में सना अंजुम खान व मुनमुन राय, कक्षा 10 वी में प्रतिष्ठा राय और दीक्षा बिसेन ने प्रदेश सूची में अपना नाम दर्ज किया है कु.प्रतिष्ठा (नित्या) राय पुत्री श्रीमती निधी नीलू राय ने कक्षा दसवीं में सिवनी जिला में प्रथम स्थान एवं मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया प्रतिष्ठा राय ग्राम चंदनवाड़ा कला के प्रतिष्ठित नागरिक श्रीमती शकुन एवं रामकुमार राय की नातिन एवं डॉ प्रमोद राय, लालमणिन्द्र (लालू) राय जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिवनी एवं शैलेंद्र राय की भतीजी है तथा संस्कार वैली पब्लिक स्कूल खैरा पलारी की छात्रा है बेटी की सफलता पर ग्राम चंदनवाड़ा कला एवं समस्त पलारी क्षेत्र गौरान्वित है आज शाम को जैसे ही 10 वी एवम 12 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किया गया। जिसमें हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में जिले की 4 बेटियों ने बाजी मारकर प्रदेश की प्रवीण सूची में अपनी जगह बनाई है। हाईस्कूल परीक्षा में संस्कार वेली पब्लिक स्कूल चन्दनवाड़ा खुर्द की कु. प्रतिष्ठा राय पिता नीलमणि राय ने 488 अंक लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया है। शासकीय कन्या हाई स्कूल उगली की छात्रा दीक्षा बिसेन ने 487 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छपारा की जीव विज्ञान संकाय की छात्रा अंजुम खान पिता मोहम्मद याकूब खान ने 487 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी की छात्रा मुनमुन राय पिता ओमप्रकाश राय ने विज्ञान-गणित संकाय में 482 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है। इन बेटियो ने अपनी मेहनत से जो उपलब्धि हासिल कि जिससे जिले का नाम गौरान्वित हुआ है। संवाददूत समाचार पत्र परिवार ऐसे सभी बालक एव बालिकाओ को बधाई देता है जिसने जो भी मकाम हासिल किया अपनी मेहनत और लगन से हासिल किया यदि वे किसी कारण से सफल तो हुए लेकिन जो अपेक्षा थी उस पर खरे नही उतरे कोई बात नही अगली कक्षा में अच्छी मेहनत करेगें तो एक ना एक दिन आपकी मेहनत रंग लायेगी मेहनत करे हिम्मत ना हारे एक ना एक दिन मंजिल आपके कदम चूमेगी जरूर।