सिवनी – जबलपुर रोड पर सोमवार के सबेरे लगभग 11 बजे नगझर के पास कार एवं हाईवा में जोरदार एक्सीडेंट हो गया जिसमें कार चालक समेत दो लोग काल के गाल मे समा गये। जिसमें मृतको के नाम विकास पिता सुरेष चैधरी उम्र 55 वर्श निवासी गोटेगाॅव एवं कार चालक किषन उम्र लगभग 50 वर्श षामिल है इसके अलावा इस एक्सीडेंट में अभिशेक निवासी नंदनगांव नागपुर,नकुल मेश्राम निवासी पचपाली,उदय विनोद पाॅचलवार उम्र 17 वर्श निवासी वाढोला खरवी एवं तन्मय पिता लक्ष्मण गोरले उम्र 19 साल निवासी सराफा मार्केट बताये जा रहे है जिनका उपचार जारी है।