सिवनी – मुख्यालय से बालाघाट रोड पर बरधाट थानान्तर्गत धारना कौडिया के पास दो वाहनो में जोरदार भिंडत हो गई जिसमें नरसिंहपुर से बैगनआर एमपी 50 सी 6180 जिसमे पिता पुत्र समेत चार लोग सवार थे इसके अलावा अर्टिका क्रमांक एमएच 04 6904 बालाघाट की ओर से आ रही थी। इस दुर्घटना में वैगनआर में सवार नितिन नेमा उम्र 50 वर्ष और पुत्र अक्षांष नेमा उम्र 9 वर्ष की मौत हो गई साथ में मृतक की पत्नि आकांक्षा और प्रियांषु गंभीर रूप से घायल हो गए इसके अलावा अर्टिका में सवार धर्मेन्द्र रजक वारासिवनी,संतोष खेरे नागपुर,राजू कनौजिया,किषोरी लाल बालाघाट एवं नरेन्द्र भंडोरे हटटा मोहित दिनेष और आर्दष बालाघाट हटटा निवासी घायल है इस दुर्घटना में मृतको का पीएम करा कर परिजनो को सौप दिया गया है और घायलो का उपचार जारी है।