सवनी – नगर के जिंदल हास्पिटल में रविवार 21 अप्रैल को सीनीयर रिप्लेसमेंट सर्जन डाक्टर अभिषेक भालोटिया ने फ्री कैम्प लगाया इस अवसर पर डाक्टर अभिषेक ने संवाददूत को बताया कि वे रोबोटिक ज्वांईट रिप्लेसमेंट सर्जन है और वे पिछले आठ वर्षो से इस कार्य में है और उन्होने बताया कि पिछले एक वर्ष से रोबोटिक ज्वाईंट रिप्लेसमेंट् कर रहे और उन्होने आठ वर्षो में उन्होने 1800 सौ से 2000 लोगो की सर्जरी कर चुके है उन्होने आगे बताया कि हम घुटनो की सर्जरी इसलिए करवाते है ताकि हम हमारे सारे कार्य हम सुविधा से कर सके आगे डाक्टर ने बताया कि कोई जरूरी नही है कि हम घुटनो का ईलाज करवाये लेकिन हम बची हुई जिंदगी को अच्छे तरीके से जी सके इसलिए हम घुटनो की सर्जरी करवाते है आगे डाक्टर अभिषेक ने बताया कि आयुष्मान योजना में इस रिपेश्ष्मेंट के लिए सिर्फ डेढ लाख रूपये ही दिये जाते है जिसमें इस सर्जरी का होना संभव ही नही है यदि हम उतने में सर्जरी कर भी देते है तो यदि कोई परेशानी हो गई तो वह नार्मल जिंदगी से बडी दुखदाई वाली जिंदगी हो जायेगी संवाददूत न्यूज देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करता है कि जिस बीमारी के लिए जितनी राषि लगती है उतनी कम से कम गरीबो और जरूरतमंदो को दिया जाना चाहिए ताकि वे बेझिझक सम्मान के साथ अपना ईलाज किसी भी हास्पिटल में करा सके