थोक सब्जी मंडी बनी भ्रश्टाचार का अडडा,सुविधाओ को नाम पर षून्य
सिवनी – नगर के नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी में गुरूवार की सुबह करेंट की चपेट में आ जाने के कारण एक हमाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे गुरूवार की सुबह लगभग छः बजे पवन पिता मानकराम सोनवाने उम्र 35 वर्श जो कि अरी बस स्टैण्ड के पास का निवासी है वह सिवनी के हडडी गोदाम में किराये का मकान लेकर रहता है और थोक सब्जी मंडी में हमाली का कार्य करते हुए अपने माता पिता समेत परिवार का पालन पोशण करता है घटना वाले दिन वह काम करने गया हुआ था जहां पर एक व्यापारी ने उसे त्रिपाल बांधने के लिए कहा इस दौरान मानकराम सीढी से उपर जब त्रिपाल बांधने चढा तो उसे जोर का कंरेट लगा जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया इस कारण उसके पैर के एक अगूंठे में गडढा हो गया इसके अलावा उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया साथ ही सीढी से नीचे गिरने के कारण उसे काफी चोटे आई है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है आपको बता इस मामले में प्रभारी सचिव श्री धुवारे ने बताया कि जहां हमाल को कंरेट लगा उस जगह पर अतिक्रमणकारियो ने अतिक्रमण किया हुआ है इसके अलावा सुरक्षा की जानकारी मांगने पर पॉच मिनिट में बात करने की बात कहकर प्रभारी सचिव द्वारा फोन बंद कर दिया गया। आपको बता दे थोक सब्जी मंडी में कुछ दिनो पूर्व एक सांड ने एक व्यक्ति को मार दिया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी थोक सब्जी मंडी में व्यापारियो ने टैक्स तो वसूला जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर षून्य है यहा जो किसानो व्यापारियो को मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए वो बिल्कुल भी उपलब्ध नही है इसके अलावा यह अवैध वसूली का बहुत बडा अडडा है यहा रोजाना लाखो रूपयो की टैक्स की चोरी की जाती है फुटकर व्यापारी जो सब्जी लेकर यहा से जाते है उन्हे रसीद दिया जाना चाहिए लेकिन सिर्फ यहा वसूली का खेल चलता है अब ये कहे कि यहा के अधीकारी कर्मचारी मिलकर षासन को किस तरह चूना लगा रहे इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि यहा वर्शो से एक ही जगह कई सारे कर्मचारी पदस्थ है जिनकी मिलीभगत से यह सारा गोलमाल चल रहा है और यह खेला यही बस नही सिमरिया स्थित कृशि उपज मंडी से चलता है और इन सबका कारोबार करोडो में चलता है यदि इस मामले की जॉच की जाए तो यह भ्रश्टचार कितना बडा कितने वर्शो स ेचल रहा है अंदाजा लगा पाना मुष्किल होगा। सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाओ का लाभ लेते हुए ये सरकार को जाने वाले टैक्स पर भी अपना हाथ साफ कर रहे है।