सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले मे हो रहे अवैध रूप से रूपये पैसौ का दांव लगाकर जुआ का खेल कराने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था। आदेश के पालन में थाना स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग अवैध रूप से रूपये पैसौ से दांव लगाकर जुआ खेलकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे है प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिक्नी श्री राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा एवंएसडीओपी लखनादौन अपुर्व भलावी के निर्देशन मे थाना धूमा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के जरिये कहानी तिराह धूमा के पान टपरा के पास अवैध रूप से खिलाये जा रहे सट्टा को रेड किया जो सट्टा संचालक रज्जू पिता रामसेवक पटेल उम्र 38 साल निवासी संतनगर धूमा से सट्टा पट्टी, कार्बन पेन एवं 1050 – रूपये नगद की विधिवत जप्ती की गई। एवं आरोपी के विरूध्द अप.क्र.149/2024, अप.क्र.-150/2024 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
इसी दौरान पुनः सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बंजारी मे टावर के पास कुछ लोग तास पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है जो मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बंजारी मे टावर के पास जाकर जुआ रेड कार्यवाही कर जुआडियान (1) ज्ञानीलाल पिता सुकराम उइके उम्र 40 साल, (2) कादीर पिता आदल खैन उम्र 35 साल (3) बहीद पिता अमईय खान उम्र 40 साल सभी निवासी बंजारी थाना धूमा के पकडे गये जुआडियानो के पास से एवं फड से कुल जुमला 3340 रुपये नगदी तथा 52 ताश के पत्ते की विधिवत जप्ती की गई। उक्त आरोपीयों का कृत्य अवैध रूप से रूपये पैसौ का दांव लगाकर जुआ का खेलने का अपराध घटित करना पाया जाने से आरोपीयों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में कार्यवाही मे थाना प्रभारी धूमा उनि सतीश उड़के, प्र.आर. 81 राजकुमार उड़के, आर. 617 सतीश ठाकुर, आर. 489 अरुण पटेल, आर. 636 भैय्यन अंसारी, आर. 500 रवि यादव, आर. 588 राजेश साहू का सराहनी योगदान रहा।