15900 – रूपये जप्त लाखों का हिसाब किताब मोबाईल में
सिवनी – पुलिस को आये दिन षिकायत मिल रही थी कि नगर के आसपास सटटा खिलाया जा रहा है जिसमें छोटी मोटी बहुत बडे स्तर का सटटा हो रहा है इस यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था इसी बात को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश कुमार सिंह के द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाने वालों एवं खेलने वालों के विरूद्ध सख्ती से पेश आते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारियो को दिये गए इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी०डी० शर्मा के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी श्रीमति पूजा पाण्डे एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये दिनांक 03/05/2024 को एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अपने स्टाफ के साथ गिरजा कुंड नेहरू रोड सिवनी को मोबाईल के माध्यम से आईपीएल का सट्टा खिलाते हुये पकडा तो पुलिस को देखकर एक आरोपी आईपीएल सट्टे में प्रयोग कर रहा एंड्रायड मोबाईल फोन को खंडहर में झाडियों के पास फेंक दिया जिसकी निशादेही पर आरोपी के कब्जे से एक एंड्रायड सेमसंग कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से लगवाडी की रकम 15900 – रूपये प्राप्त हुये। आरोपी ने बताया कि आईपीएल सट्टे का काम छिंदवाडा में भी करता है जिसकी वसूली मयंक गुप्ता के द्वारा की जाती है। आरोपी अपने सट्टे के काम को सागर सुराना एवं सचिन उपाध्याय को देना बताया एवं उसके बदले कमीशन लेना बताया। आरोपी के द्वारा आईपीएल एवं अन्य ऑनलाईन सट्टे की आईडी तैयार की जाती है जिसके लिये क्लाईट रूपेश सेन लेकर आता है और आरोपी आईडी बनाकर देता है जिसका कमीशन रूपेश सेन को देता है। आरोपी अतुल चैरसिया के मोबाईल पर सट्टे का लेन देन पाया गया है। आरोपी अतुल चैरसिया एवं अन्य 04 लोगों के विरूद्ध धारा 04 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 ताहि0 के अंतर्गत थाना कोतवाली सिवनी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस जिन आरोपियो को गिरफतार किया है उसमें 01 – अतुल चैरसिया पिता ईश्वर दास चैरसिया उम्र 28 साल निवासी गिरजा कुंड नेहरू रोड सिवनी 02- मयंक गुप्ता निवासी छिंदवाडा 03- सागर सुराना निवासी रायपुर 04- सचिन उपाध्याय निवासी बालाजी नगर बारापत्थर सिवनी 05- रूपेश सेन चैधरी का बाडा सिवनी इस मामले में कोतवाली थाने के निरीक्षक सतीश तिवारी, निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे, प्र0आर0 राजेश जंघेला, प्र0आर0 सुन्दर श्याम तिवारी, आर0 जगदीश यादव, आर0 अमित रघुवंशी आर0 विक्रम देशमुख, आर0 प्रतीक बघेल, आर0 अजय बघेल, आर0 विनय चैरिया, आर0 रीतेश वर्मा, आर० इरफान, आर0 लोकेश, आर0 सौरभ, आर0 विशाल की सराहनीय भूमिका रही है।







