सिवनी – दिनांक 04/05/24 को पुलिस थाना छपारा में अनुपम चैकसे पिता शिवकुमार चैकसे उम्र 34 साल निवासी फरेश कालोनी छपारा थाना छपारा जिला सिवनी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिसमें बताया कि बजाज कम्पनी का अधिकृत सर्विस डीलर हूँ। जो आज मैं अपने बजाज शोरूम में बैठा था तभी फोरव्हीलर वाहन महिन्द्रा एक्सयूव्ही 500 क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 9411 जिसमें सामने नंबर प्लेट के ऊपर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आर.टी.आई. जागरूकता संगठन (म.प्र.) त्म्ळक्. ठल् ळव्टज्.व्थ् प्छक्प्। 202001083300510 लिखा हुआ था एवं गाडी में ऊपर दो सायरन लगे हुये हैं, उस गाडी से चार लोग गाडी खडी करके मेरे शोरूम में आये और सभी ने बारी -बारी से अपने परिचय पत्र दिखाये तो एक व्यक्ति शंकरलाल पिता रामजी पटेल राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर. टी.आई. जागरूकता संगठन का अधिकारी बताया, दूसरा व्यक्ति हीरालाल पिता हेमसिंह डेहरिया ने ब्लाक रिपोर्टर लखनादौन सिवनी बताया, तीसरा व्यक्ति यशवंतसिंह पिता उदलसिंह डहेरिया ने ब्लाक रिपोर्टर लखनादौन सिवनी बताया तथा चैथे व्यक्ति ने अपना परिचय पत्र नहीं दिखाया । शंकरलाल पटैल एवं हीरालाल डेहरिया दोनों मुझसे कहने लगे कि धूमा में बजाज फायनेंस वालों ने लोगों को बेवकूफ बनाया है इसी कारण से हमें अथॉरिटी दी गई है कि सभी शो-रूमों में जाकर रिकार्ड चैक करें कहीं मानव अधिकारों का हनन तो नहीं हो रहा है गलती पाए जाने पर हम शो-रूम को सीज कर देते है, इसी बात की धमकी देते हुये मुझसे 10 हजार रूपये देने की मांग करने लगे कि हमें 10 हजार रूपये नहीं दोगे तो तुम्हारा शो-रूम सीज करा देंगे, तब मैंने निवेदन करते हुये तुरंत 4000 – रूपये दिये, उसके बाद वे लोग मेरे शो-रूम से सामने होण्डा शो-रूम में चले गये और वहां पर भी इसी प्रकार का भय दिखाकर मोहम्मद अनीश खान से भी 10 हजार रूपये की मांग किये, परन्तु उन्होंने कोई रूपये उन्हें नहीं दिये, छपारा पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर आरोपीगणो द्वार घटना में प्रयुक्त फोरव्हीलर वाहन महिन्द्रा ग्न्ट 500 क्रमांक डच् 04 ब्फ 9411 को बरामद कर उसमें आये चारों व्यक्ति शंकरलाल पिता रामजी पटेल निवासी ग्राम राठी थाना धूमा, हीरालाल पिता हेमसिंह डेहरिया निवासी ग्राम सेजवाडा थाना लखनादौन, यशवंतसिंह पिता उदलसिंह डहेरिया निवासी ग्राम डुंगरिया थाना लखनादौन एवं रमेश मरावी पिता कुंवरमल मरावी निवासी ग्राम राठी थाना धूमा जिला सिवनी को अभिरक्षा में लिया गया है। थाना छपारा में अपराध क्रमांक 201/24 धारा 384, 34, 188 भा.द.वि. का कायम कर चारो आरोपियों से पूछताछ जारी है आप भी सावधाान हो जाईये इस तरह कई तरह के बहरूपीये आपको आसपास घूम रहे है जो आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते है किसी के भी डरान धमकाने में कभी मत आईये जब तक आप पडताल ना कर ले किसी पर भी भरोसा ना करें।