सिवनी – धार्मिक मान्यताओ के अनुसार अक्षय तृतीया एक बेहद और खास महत्वपूर्ण तिथी इसलिए मानी जाती है क्योकि द्वापर और त्रेतायुग का ष्षुभारंभ इस दिन से हुआ था और भगवान परषुराम नर नारायण हयग्रीव का अवतार हुआ था इतना ही नही अक्षय तृतीया से ही बद्रीनाथ के कपाट खुलते है और केवल इसी दिन वृन्दावन में भगवान बांके बिहारी जी के चरणो के दर्षन होते है इसलिए यह दिन महत्वपूर्ण माना जाता है ऐसी मान्यता है इस अवसर पर ’मठ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर’ छिंदवाड़ा चैक, ’महावीर मढिया के सामने से मठ स्कूल,’ ढीमरी मोहल्ला से दुर्गा चैक, ’गिरजा कुंड से नेहरू रोड़ होते हुये,’ शुक्रवारी चैक महाराष्ट्र बैंक के सामने से ’चैरसिया मोहल्ला होते हुये, पोस्ट आफिस के सामने से भैरोंगंज चैक’, जैन मंदिर के सामने से ’परतापुर रोड’ होते हुये, महावीर व्यायाम शाला के बाजू से ’पी. जी. कॉलेज’ के सामने से सोमवारी चैक, ’पुलिस लाईन रोड होते हुये पाल पेट्रोल पंप’ से ’बाहुबली चैक,’ स्टेट बैंक, ’सिंधिया पुतला’, गांधी भवन से ’गणेश चैक, बरघाट नाका’, डूंडा सिवनी चैक से नंदिकेश्वर धाम ’परशुराम भवन में संपन्न होगी।’