सिवनी – जिले के कान्हीवाडा थानान्तर्गत भोमा से कान्हीवाडा रोड पर पडने वाले ग्राम छीतापार निवासी सरपंच पति षिवदयाल चंद्रवंषी ने होटल बाहुबली में प्रेस कान्फ्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि दिनाॅंक 13 मई 2024 को उसके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके क्षेत्र छीतापार में अनेेक गैरकानूनी कार्य एक गिरोह के द्वारा जिसका मुखिया नन्नू सराठे को जिक्र करते हुए आगे बताया कि उसके द्वारा विगत 10 – 12 वर्शो से भोमा क्षेत्र में जुॅंआ षराब वसूली के अलावा कई अवैध कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है तथा नन्नू के द्वारा पूरे भोमा छीतापार क्षेत्र मं दबंगाई की जाती है इसके अलावा इस गिरोह के द्वारा क्षेत्र छीतापार में भी अनेक गैरकानूनी कार्य किये जा रहे है श्री चंद्रवंषी ने बताया कि उनके द्वारा 12 मई 2024 को पुलिस विभाग के अधिकारियो को षिकायत की गई कि इस क्षेत्र मेे अवैध कार्य किये जा रहे है जिसके बाद 13 मई 2024 को श्री चंद्रवंषी किसी कार्य से सिवनी आ गये जिसके बाद उसी दिन उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 20 हजार रूपये नमोकार ज्वेलर्स से अपनी पत्नि के जेवर गिरवी रखकर 60 हजार रूपये और षिवम साहू से 38 हजार रूपये गेहूं के जिसके बाद जब वे वापस अपने ग्राम छीतापार वापस जा रहे थे तभी सिवनी से भोमा रास्ते पर पडने वाले साहू ढाबे में जब श्री चंद्रवंषी खाना खाने को रूके तब उसी वक्त कही से नन्नू सराठे अतुल सराठे और षिवम धावडे आए और श्री चंद्रवंषी के साथ मारपीट करने लगे तथा धारदार हथियार से नन्नू सराठे व उसके साथियो ने षिवदयाल चंद्रवंषी पर हमला करते हुए कहने लगे कि दोबारा हमारी पुुलिस में षिकायत की तो तुझे जान से मारने की धमकी दी और श्री पीडित के जेब से एक लाख रूपये निकालकर कहने लगे जो तुझे जिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करना है कर ले देखते है तू क्या बिगाड लेगा। जिसके बाद पीडित षिवदयाल चंद्रवंषी ने अपने आवेदन में बताया िकवह अपने दामाद महेष के साथ तुंरत कान्हीवाडा थाने गए लेकिन वहा भी पुलिस ने एमएलसी नही करवाई और ना ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की जिसके बाद पीडित ने बताया कि उसके षरीर से लगातार खून बह रहा था तो वह अपने दामाद के साथ जिस अस्पताल सिवनी आकर इलाज करवाया। आगे पुलिस अधीक्षक से पीडित ने आग्रह किया कि सरपंच पति होने के नाते क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यो की सूचना प्रषासन को दिया इसके अलावा नन्नू सराठे एक षातिर अपराधी है जिनके उपर माननीय न्यायालय में अनेक मामले लंबित है और नन्नू के उपर थाने में अनेक षिकायते की गई है पीडित ने अनावेदक से अपनी जान को खतरा बताया है आरोपियो के खिलाफ न्यायिक जाॅच कर उचित कार्रवाई की मांग की है इस बात की षिकायत पीडित द्वारा डीआईजी छिन्दवाडा,ग्रहमंत्री म.प्र षासन भोपाल और प्रदेष के मुखिया मोहन यादव म.प्र षासन भोपाल को प्रेशित कर की है।