सिवनी – 10 मई 2024 को भगवान परषुराम प्रकटोत्सव के अवसर पर ब्राम्हण समाज द्वारा भव्य रैली का आयोजन मठमंदिर से नगर विभिन्न क्षेत्रो से होते हुए डूंडासिवनी स्थित परषुराम भवन में रैली का समापन हुआ इस अवसर पर रैली का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया जिसमें डूंडासिवनी में जिला पुलिस पेंषनर्स संघ द्वारा रैली में षामिल लोगो का षीतल षरबत पिलाकर स्वागत किया गया। इस आयोजन में संध के जिलाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा के अलावा उपाध्यक्ष युधिष्ठिर अवस्थी नंदलाल चैकसे रमेष मानेष्वर तथा मीडिया प्रभारी कन्हैया नाविक के अलावा संगठन के सचिव रमाकांत ठाकुर सूरज पांडे इन्द्रनारायण दुबे तथा डुंडासिवनी के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में रैली का भगवान परषुराम का भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया तथा समस्त ब्राम्हण समाज के लोगो एवं अन्य सभी सम्प्रदाय गणमान्य नागरिको का स्वागत वंदन किया गया। इस अवसर पर जबलपुर से पधारे विधायक अभीलाष पांडे का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।