सिवनी – जिले में सफेद सोने का व्यापार करने वालो की बाढ सी आई हैै इस मामले में रातो रात करोडपति और अरबपति बनने के सपने साकार करने वाले सफेद सोने के खनन का काम अधिकारियो की सांठगांठ से धडल्ले से किये जा रहे है इन्हे किसी का खौफ नही है यहा पर यही कहावत चरितार्थ होती है सैया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का। ऐसा ही मामला जोगीवाडा स्थित नेवरी नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है रेत माफियाओ को जब रोकने का प्रयास किया जाता है तो वे बेखौफ होकर हमारा तुम तो क्या कोई कुछ नही बिगाड सकता और अपनी सैंटिग उपर तक होने की बात दबंगता के साथ कहते है और तो और जो भी इन माफियाओ को रोकने जाता है उसे जान से मारने की धमकी तक मिलती है इस बारे में ग्रामीणो ने बताया इस नदी से रेत माफियाओ के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन वर्षो से किया जा रहा है इस बात की जानकारी खनिज अधिकारी को दी गई लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी ने भी इस मामले को संज्ञान में नही लिया अब आप सोचिए सरकार अधिकारियो को अवैध काम को रोकने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जनजन पहुॅचाने के उददेश्य से और जनता और सरकार के बीच सामजस्य बनाने का काम भी ये अधिकारी करते है लेकिन यहा तो उल्टा ही होता नजर आ रहा है ऐसा प्रतीत होता है मानो ये अधिकारी इन खनिज माफियाओ के हाथ की कठपुतली बन बैठे है तनख्वाह सरकार से पाते है और सेवा इन खनिज माफियाओ की करते है तब तो शिकायत के बाद भी खनिज अधिकारी के कानो तक जूॅं तक नही रेंगती ग्रामीणो के आगे बताया कि खनिज माफियाओ के हौंसले इतने बुलंद है कि नेवरी नदी से सफेद सोना कहा जाने वाली रेत का अवैध उत्खनन रात दिन से चल रहा है अब आगे देखना बाकी है कि नवागत जिला कलेक्टर के आने के बाद अवैध उत्खनन करने वालो के उपर क्या कार्रवाई की जाती है और अवैध उत्खनन करने वालो को पनाह देने वाले खनिज अधिकारी की जाॅच होती है या नही।