सिवनी – जिले में आये दिन सरकारी जमीन पर दंबगो द्वारा या राजनीति से जुडे लोगो द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का मामला हो या खनिज सम्पदा का अवैध उत्खनन करने के मामले प्रकाष में बहुत आ रहे है जिले के नागरिको को नवागत कलेक्टर संस्कृति जैन से अपेक्षा थी कि जिले में पदभार ग्रहण करने वाली नवागत कलेक्टर के आते ही धडाधड कार्रवाई की जायेगी लेकिन लोगो की सारी अपेक्षाओ पर पानी फिरता नजर आ रहा कुछ ऐसी ही समस्या को लेकर ग्राम देवरीटीका एवं बिनैकीटोला के ग्रामीणो ने बताया कि षासकीय निस्तारी जन उपयोगी एवं घास हेतु छोटे झाड का जंगल बडे झाड का जंगल मद में दर्ज लगभग 500 एकड भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने की मांग की गई है। ग्रामीणो ने कलेक्टर को सौपे ज्ञापन मे बताया कि पटवारी हल्का नंबर 47 देवरीटीका रानिम एवं तहसील धनौरा अंतर्गत षासकीय भूमि जो कि लगभग पाॅच सौ एकड है जिस पर भूमाफियाओ के अवैध रूप से अतिक्रमण कर खेती की जा रही है भूमाफियाओ को सरपंच ग्राम पंचायत देवरीटीका हीरामन धुर्वे एवं जनपद सदस्य अमानसिंह षिववेदी का खुला सरंक्षण है जो कि अतिक्रमणकर्ताओ से सालाना राषि वसूल षिकायत न करने के एवज में वसूलते है जो अतिक्रमणकर्ताओ इनको ष्षासकीय भूमि में जा रही खेती के बदले पैसे नही देता तो उनकी इनके द्वारा की जाकर दबाव बनाया जाता है तो वही ग्राम देवरीटीका के खसरा नंबर 84 रकबा पाॅच दसमलव 0 6 हेेक्टेयर में मनरेगा मद से प्लांटटेषन वृक्षारोपण की गई यूनिट स्वीकृत कराई गई है जिसमें ष्षासन के लगभग तीस लाख रूपये से अधिक की राषि पौधारोपण के नाम पर खर्च हुई है वृक्षारोपण हुआ भी लेकिन इसके अंदर भी सरपंच हीरालाल धुर्वे अमानसिंह एवं महेष डहेरिया द्वारा मक्के की फसल लगाकर खेती कर रहे है एवं टेªक्टर से खेती करने की नियत पौधो को उखाड कर अलग किया जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फसल दोषियो के खिलाफ कार्रवाई कर हरे भरे वृक्षो के कत्लेआम को रोका जाये एवं षासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त किये जाने की मांग ग्रामीणो ने जनहित में की है। साथ ही देवरीटीका के ही खसरा नंबर 84 रकबा 5.06 हेक्टेयर राजस्व रिकार्ड में देवरीटीका के निस्तारी पत्रक में बडे झाड का जंगल एवं चराई हेतु भूमि दर्ज है इससे लगा हुए खसरे में षासकीय गौषाला निर्मित है जहां पर लगभग 100 से भी अधिक गाये को चराने हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाने की मांग की गई है। आगे ग्रामीणो ने बताया कि गौषाला जिस खसरा निर्मित है वहा पर चारागाह के लिए 5 एकड भूमि निष्चित की गई है जिसमें घास लगाने के नाम पर लाखो रूपयो का गबन कर लिया गया है लेकिन उक्त चारागाह में वर्तमान में कोई घास नही है जिससे गौमाता को चराने के लिए उक्त खसरा 84 सुनिष्चित किया जावे। उक्त ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से प्रदेष के मुखिया,राजस्व मंत्री,मुख्य सचिव,माननीय कमिष्नर जबलपुर संभाग अनुविभागीय अधिकारी घंसौर,तहसीलदार धनौरा एवं ग्राम पचायत सचिव देवरीटीका को दिया गया है।






