सिवनी – महोदय मेरी पुत्री की हत्या उसके पति ससुर एवं देवर ने मिलकर कर दी उक्ताषय के साथ पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौपते हुए श्रीमति लक्ष्मी पति षिवदयाल पाटिल निवासी ग्राम बंधानमाल पोस्ट पाथरी तहसील बिछुआ जिला छिंदवाडा ने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह 09.06.2022 को ब्रजमोहन पिता देवेन्द्र चैहान निवासी सालीवाडा थाना बंडोल जिला सिवनी के के साथ संपन्न हुआ। आगे मृतका के परिजनो ने बताया कि मृतका को ससुराल पक्ष के मृतका के पति ससुर और देवर के द्वारा लगातार मयके से दो लाख रूपये और बुलेरो वाहन लाने के लिए प्रताडित किया जाता रहा है जिसकी षिकायत मृतका ने अपने मयके में की थी जिसके बाद मृतका के मयके पक्ष द्वारा सब ठीक हो जाने की बात कहकर समझाया गया था जिसके बाद 20 जुलाई 2024 को मृतका मयके पक्ष वालो को फोन पर खबर मिलती है कि तुम्हारी बेटी सपना को ईलाज के लिए सिवनी लाये है जिसके बाद जब मयके पक्ष के लोग आकर देखते है तो उन्हे उनकी बेटी मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय में पाई जाती है। आगे मृतका के परिजनो ने बताया कि उसके विवाह के उपरांत उसके ससुराल वाले दहेज में दो लाख रूपये नगर,बुलेरो कार एवं मयके से जमीन बेचकर हिस्सा लाने के लिए तंग करने लगे थे जब मृतका उसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती। जब जब मृतका त्यौहारो में अपने मयके जाती तब – तब अपने माता पिता भाई – बहन से मृतका षिकायत करती थी कि उसके नन्हे बालक दक्षित एव उसके साथ उसके ससुराल वाले जानवरो जैसा व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी भी देते रहते है जब मृतका को मयके वालो ने 20 .07 .2024 को जिला चिकित्सालय मे सूचना मिलने पर आकर देखा तो पाया कि मृतका के गला,पीठ,जाॅंघ,कंधे में चोट के निषान स्पश्ट दिखाई दे रहे थे जिसके प्रमाण भी उनके पास उपलब्ध होने की बात कही गई जिसमें मृतका के मयके वालो ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण ससुराल पक्ष के पति ससुर एवं देवर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी जिसकी जाॅच कर दोशियो के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की गई है इसके अलावा मृतका सपना का एक वर्शीय बालक भी अपने पिता के पास ही है जिसके साथ भी कभी भी किसी तरह की अनहोनी हो जाने की षंका व्यक्त की गई है इसके अलावा मृतका के परिजनो ने जिला चिकित्सालय की पुलिस चैकी में पदस्थ पुलिस जवान संदीप दीक्षित पर भी गंभीर अरोप मढे है मामले की संपूर्ण जाॅच कर दोशियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग मृतका के मयके पक्ष वालो ने की है।