सिवनी – लगातार कुछ दिनो तेज बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिससे जहां पर छोटे पुल पुलिया बने हुए है जलस्तर बढने से उन पुल पुलियो में बाढ आ जाती है कई बार तो देखने में आता है कि स्कूली बच्चो और खासकर मरीजो को उपचारार्थ चिकित्सालय ले जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है नगर के कोतवाली थानाक्षेत्र में कुछ ऐसा ही हुआ एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया जिसमें विकास षर्मा नामक युवक दब गया सूचना पाकर कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुॅचकर युवक को निकालकर उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां युवक का उपचार जारी है।