सिवनी – सोमवार 5 अगस्त को सिवनी में अल्प प्रवास पर प्रदेष के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव का सिवनी आगमन हुआ इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चे के नगर अध्यक्ष ऋषभ चैरसिया ने सीएम डाक्टर मोहन यादव का स्वागत किया और बताया कि पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा सिवनी को नगर निगम बनाने हेतु घोषणा की जा चुकी है तथा वर्तमान में नगर की जनता की मुख्य मांग भी यही है कि सिवनी कों नगर निगम बनाया जायें, जिससे सिवनी का विकास तेज गति से हो सकें ।
साथ ही सिवनी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सिवनी को संभाग मुख्यालय बनाया जायें, सिवनी की स्थिति ऐसी है कि जहां से जबलपुर-बालाघाट-छिंदवाड़ा मण्डला की दूरी कम है, जिससे आस-पास के लोगो को संभागीय कार्य हेतु अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा
आगे श्री चैरसिया ने अपने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान बालाघाट-सिवनी मार्ग जो कि राज्यमार्ग क्रं.72 है, वर्तमान इस मार्ग से अनेको अंतर्राज्यीय वाहनो का आवागमन होता रहता है, उक्त मार्ग 2-वे होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इस मार्ग में आये दिन दुर्घटना घटित होती रहती है अभी कुछ दिनो पूर्व ही एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो गई । उक्त मार्ग की आंवश्यकता को देखते हुए बालाघाट-सिवनी मार्ग को राष्ट्रीय राज्यमार्ग घोषित कर 4-वे करने की कृपा करें, जिससे आगे भविष्य में दुर्घटनायें ना हो सकें ।
उक्त मांगो को सिवनी विकास के लिए दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र अतिशीघ्र पूरी करने की मांग ऋिशभ चैरसिया ने प्रदेष के मुखिया से की है।