सिवनी – आपने अपने मोबाइल पर टेलीविजन पर जंगली जानवरो के बहुत से वीडियो देखे होंगे लेकिन कुछ हैरान कर देनेे वाला दिल का दहला देने वाला वीडियो हमने अपने कैमरे में एक जंगली जानवर को पहले बचाने के लिए पुलिस को फोन लगाया फिर इस वीडियो को सूट किया आपको बता दे यह विडियो है नगर के नागपुर रोड के आगे रेल्वे क्रांसिग के आगे बाये हाथ में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जहां पर एक बंदर को कंरट लगा थोडी देर तक वह अचेत ट्रांसफार्मर के उपर पडा रहा जिसके बाद वह नीचे गिर गया लेकिन इसी दौरान उसके साथ लगभग चार बंदर उस साथी को बचाने लगातार एक कुत्ते से संघर्श करते नजर आये वह पालतु कुत्ता था और बंदर एक पीपल के पेड पर थे और नीचे आकर अपने साथी बंदर को बचाने का प्रयास करते रहे लेकिन जब तक उसके साथी बंदर उसके करीब तक पहुॅचते तब वह ट्रांसफार्मर के नीचे अचेत अवस्था मे गिर चुका था। लेकिन एक बात जरूर है हमे बहुत कुछ प्रकृति से सीखने मिलता है जब जानवर अपने साथी को बचाने इतना संघर्श करते है तो फिर हम पहले किसी को बचाने का पूरा प्रयास करें क्योकि किसी की जान से ज्यादा अनमोल कुछ भी नही।