सिवनी – आठ वर्शो के कठीन इंतजार के बाद सिवनी को ब्राडग्रेज मिला जिसके बाद एक के बाद एक टेªन भी मिलती गई लेकिन जैसा भी है ठीक है क्योकि सिवनी जिले के जो निवासी है वे बडे ही धैर्यवान है रेल्वे स्टेषन जहां बना है उसके दूसरे तरफ एक मार्ग है जो कि एक मुहाने पर नागपुर रोड मिलता है तो दूसरे मुहाने पर कंटगी रोड और बरघाट रोड मिलता है लेकिन इसके बनने से यातायात नगर के भीतर से गुजरने वाले वाहनो का इस मार्ग से निकलने से समय की बचत तो होती ही है लेकिन इसके साथ ही षहर में यातायात का दबाव भी कम हुआ है लेकिन इसी मार्ग में रैंक प्वाईंट बना हुआ है जिस जगह रैंक प्वाईंट बना हुआ है जो कि बरघाट रोड से लगभग रैंक प्वाईंट तक सडक इतना जर्जर है कि यहा से गुजरना जोखिम भरा हो गया है कभी यहा रोड पर पडी गिटिटयाॅं उचट कर किसी को लग रही है तो वही दूसरी तरफ इस मार्ग में बने बडे बडे तालाबनुमा गडढे झूलो का एहसास कराते है लेकिन इस बात की सुध ना तो प्रषासन को है और ना ही जनप्रतिनिधियो को अब आगे देखने बाकी है कि मार्ग का दंष जनता के कब झेलना पडेगा। आखिर जनप्रतिनिधि कब सुध लेंगे और यह मार्ग सुधरेगा और जनता को इस मार्ग से होनी वाली परेषानी से निजात मिल सकेगी। इसी मार्ग में पुलिया के पास बनी एक पुलिया अदभुत तरीके से बनाई गई है जो कि मुख्य मार्ग से ष्मषानघाट को जोडने वाली यह पुलिया बनी तो है लेकिन उसे पार कोई नही कर सकता यह इस पुलिया की खासीयत है जिस भी ठेकेदार ने इसको बनाया और जिस भी इंजिनियर की देखरेख में यह पुलिया बनी उनकी तारीफ किन षब्दो में की जाये कहना मुष्किल है आगे आप स्वयं वीडियो को देख लीजिए।