सिवनी – कहते है जहां साफ सफाई होती है वहा देवताओ का वास होता है और सच्चाई भी यह है कि हमे साफ सफाई से रहना चाहिए और हमारे राश्ट्रपिता महात्मा गाॅधी ने भी स्वयं सफाई का बीडा उठाया था और हमारे राश्ट्रपिता की यह बात हमारे देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह बात अच्छी लगी कि उन्होने स्वच्छ भारत का अभियान चलाया आज उसी का देन है कि देष के हर कोने में चाहे गाॅव हो कस्बा हो या षहर हर जगह कचरा गाडी हमारे दरवाजे पर आती है और हमे अपने घर से निकलने वाले कूडे कचरे को उस गाडी में डाल देते है ताकि हमारे देष का हरएक नागरिक स्वस्थ्य रह सके। तो वही नगर के नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी में गंदगी का बारूद भरा पडा है जिसके किनारे बैठकर सब्जी बेचने वाले सब्जी बेच रहे है ऐसा नही है कि सब्जी बेचने वालो को इसकी कीमत चुकानी नही पडती लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग अपने परिवार की खातिर इस गंदगी के सब्जी बेचने को मजबूर है इस सब्जी मंडी से जो भी सब्जी बाहर बिकने जाती है बाकायदा उसका टैक्स लिया जाता है वो बात अलग है कि जो टैक्स चिल्हर सब्जी बेचने वाले देते है वह टैक्स का पैसा यहा के अधिकारियो को जेब में जाता है या सरकार के पास लेकिन टैक्स का भुगतान तो ये लोग करते ही है लेकिन फिर भी यहां गंदगी का यह बारूद कब किस रूप मे फट पड्रेगा कह नही सकते जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधियो से अपेक्षा है कि एक बार इस सब्जी मंडी मे जाकर भी एक बार यहा का जायजा ले ताकी यहा की व्यवस्थाये दुरूस्त हो सके।