सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी शर्मा, अनु० अधि० पुलिस अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में लखनादौन पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 06/08/2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल में देशी व विदेशी शराब की पेटियां लेकर आ रहे है, सूचना पर तत्काल टीम गठित कर घंसौर रोड ग्राम हर्रई में नाका बंदी किया गया, दो व्यक्ति सिहोरा तरफ से लखनादौन की ओर मो.सा. एमपी 22 जेडए 9830 में आते दिखे जो मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार थे जिन्हे घेराबंदी कर रोक कर पकडा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रूपेन्द्र सिंह ग्राम छुई थाना कान्हीवाडा व दूसरे ने शिवा सिंह राजपूत निवासी छुई थाना कान्हीवाडा का होना बताये । मोटर साईकिल में दोनों व्यक्तियों के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी विधि संगत बोरी को खोलने पर बोरी में कुल सात पेटियां थी जिन्हे चैक करने पर पांच पेटियों में देशी प्लेन व देशी मसाला शराब एवं दो पेटियों में अग्रेजी शराब मैकडॉल 180 एम.एल के कुल 336 पाव रखे हुए पाये गये, जिनके ढक्कन लगे व सील बंद थे, आरोपियों के पास शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होने से अवैध शराब व घटना
में प्रयुक्त मो0सा0 एमपी 22 जेडए 9830 को विधि संगत जप्त किया गया एवं दोनो आरोपियों रूपेन्द्र सिंह व शिवा सिंह राजपूत को गिरफतार कर आरोपियों के विरूद्व थाना लखनादौन में अपराध क्रमांक 401/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपियो के पास से कुल 336 पाव देशी प्लेन / मसाला व अग्रेजी मैकडॉल शराब कीमत 33,820 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी 22 जेडए 9830 कीमत 60,000 रूपये कुल सामान जिसकी कीमत 93,820 रूपये आंकी गई है। इस मामले में लखनादौन पुलिस के
निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, उपनिरी. संतोष शर्मा सउनि. गोविंद पटेल, आर. 236 प्रियंक कुमार तिवारी, आर. 439 संदीप उईके सैनिक 322 सोमनाथ धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा ।