सिवनी – नगर के डूंडासिवनी समृद्धि लाॅन के पास एक व्यक्ति के घर पर तब अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब उसके घर में रखे वाॅषिग मषीन के पास कोबरा सर्प जिसे हम नाग भी बोलते है दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन विभाग में पदस्थ अर्पित मिश्रा को दी गई जिसने बडे ही सरल और सहज तरीके से सर्प को रेस्क्यू कर लिया। साथ ही अर्पित मिश्रा ने बताया कि किसी भी सर्प का रेस्क्यू करते समय टीन से बने बाक्स का उपयोग करना चाहिए ना कि बरनी या बोतल का इससे खतरा ज्यादा होता है इसके अलावा सर्प को हाथ से नही छूना चाहिए जो भी लोग सर्प को पकडने का काम करते है अक्सर उनके साथ गलतियाॅं हो जाती है जिसके कारण घटनाऐ घट जाती है और दुर्घटनाये हो जाती है सर्प के रेस्क्यू करते समय सरलता सुरक्षा और सतर्ककता को ध्यान में रखकर कार्य किया जाना चाहिए|