सिवनी – नमस्कार दोस्तो आपने अक्सर अखबारोे न्यूज चैनलो में और तमाम सारे सोशल मीडिया में देखा होगा जिसमें एक केले को दस दस लोग हाथ लगाकर किसी को ऐसे देते है मानो दुनिया में इनके जैसा कोई दानवीर नही तो कही कुछ लोग वृक्षारोपण करते समय एक नन्हे से पौधे को बीस बीस लोग हाथ लगाकर ऐसे रौपते है मानो कोई हजारो साल पुराने विषालकाय वृक्ष को कही से निकालकर कर इनके द्वारा कही रौपा जा रहा हो लेकिन दुनिया मे बहुत से ऐसे लोग भी है जो बहुत कुछ जाते है और किसी को कानो कान खबर तक नही होती कुछ ऐसा ही नजारा मुझे देखने मिला शुक्रवार 9 अगस्त को हम राशी लाॅन से आदिवासी दिवस का कवरेज करके निकले ही थे कि देखा एक नौजवान युवा उसे हम अक्सर देखा करते थे और सोचते थे कि यह युवा अपने आप को नेता बनाने के चक्कर में किसी रैली मे घूम रहा है लेकिन जो हमने देखा हमारी आखे फटी की फटी रह गई आप सोच भी नही सकते कि बहुत से ऐसे लोग भी है जो ऐसा कुछ कर जाते कि आप कल्पना भी नही कर सकते वह युवा एक बीमार गौवंश के पैर और जहां जहां उस गौवंश को घाव लगा था उस स्थान पर वह दवा का स्प्रे रहा था शायद उस जानवर को स्प्रे लगाने से तकलीफ हो रही थी और वह जानवर उसे हटाने का प्रयास कर रहा था लेकिन वह युवा था कि अपने काम में बिना किसी चिन्ता के जुटा हुआ था इस उम्मीद के साथ कि कितनी जल्दी उस जानवर को तकलीफ से मुक्ति मिल सके जब हमने उस युवा से बात की तो उसने बताया कि मेरी गाडी की डिक्की में दो चार ऐसे स्प्रे में रखकर चलता हूॅ और जहां भी कोई गौवंश किसी भी चीज के लग जाने से उसके शरीर में घाव दिखता है मै दवा लगा देता हॅू संवाददूत न्यूज ऐसी सेवा करने वालो को सैल्यूट करता है उस युवा का नाम था अमित दुबे।