सिवनी – संवाददूत न्यूज हमेषा राश्ट्रहित में समाचार प्रकाषित करता रहता है और सचेत करता रहता है ताकि सरकारी अमला सचेत रहे और अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभाये लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि सरकारी अमले को इस बात की कतई चिंता नही होती कि हमे जिस बात की सरकार तनख्वाह देती है उसके बदले हम सरकार को क्या देते है लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि सरकारी पद मे बैठे लोग अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से निभाते है तो वही चंद लोग पलीता लगाने से भी नही चूकते जिसके बदले सारा सरकारी तंत्र बदनाम होता है कुछ ऐसा ही नजारा हमे सोमवार को देखने मिला जब दिन के साढे आठ बजे स्ट्रीट लाईट चालू मिली नगर के कबीर वार्ड में हर रोड और तो और डूंडासिवनी चैक से लेकर बरघाट रोड की बिजली चालू मिली प्रषासन को चाहिए की इस ओर ध्यान देते हुए व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त करने की दिषा में काम करे और आम नागरिक की बात करे तो जिस कमरे में लाईट का उपयोग नही होता उस कमरे की बिजली इसलिए बंद कर दी जाती है कि बिजली के दुरूपयोग ना किया जाये क्योकि बिजली हमारे लिए बहुत कीमती है आपरेषन थियेटर में यदि चंद पलो के लिए बिजली गुल हो जाये या चलती टेªन या जहां बिजली अत्यंत आवष्यक वहा की बिजली थोडी देर के लिए बंद हो जाये तो क्या होगा लेकिन इसकी जिम्मेदारी देष के हर नागरिक की है कि चाहे पानी हो बिजली हो इसका सरंक्षण बहुत ही जरूरी है।