सिवनी – कहा जाता है पेड को नष्ट करना है तो पेड की जडो में जहर घोल दो और परिवार या समाज को नष्ट करना है तो परिवार के बच्चो को नशे की लत लगा दो अपने आप परिवार समाप्त हो जायेगा कुछ ऐसा ही देश में घट रहा है आजकल हर छोटे बडे शहरो में नशे का कारोबार फैला हुआ है और शाम होते ही शराब की दुकानो पर ऐसी भीड हो जाती कई बार तो लोग शराब लाइन में लगकर खरीदते नजर आते है इसके अलावा रात के समय सूने स्थान जैसे सूनी पडी सडको के किनारे या किसी गार्डन में या सूनी पडी कालोनियोे में लोग षराब पीते नजर आ ही जायेंगे और यही लत हमारी युवा पीढी को बर्बाद कर रही है आगे चलकर ये युवा इस नषे की लत मंे इतने डूब जाते है कि एक दिन भी बगैर षराब के नही रह सकते इसके बदले चाहे इन्हे अपने घर में चोरी ही करना ना पडे और जब अपने घर में कुछ नही मिलता तो फिर ये आसपडोस में चोरी डकैती करते है आगे चलकर बहुत बडे अपराधी बन जाते है नगर के बरघाट रोड स्थित हरिजन थाने के बाजू में और उसके साईड में जज कालोनी में जाने का रास्ता है इस क्षेत्र में गरीब लोग ज्यादातर संख्या में रहते है महिलाओ ने संवाददूत को बताया कि इनके कुछ घरो के युवा षराब अधिक पीने के कारण काल केे गाल में समा गए तो वही कुछ परिवार के युवा काम नही करते जब महिलाये काम पर जाती है तो उनके सूने में घर में रखे अनाज आदि को बेचकर षराब पीते है इन बातो से परेषान होकर महिलाओ ने सोमवार की रात षराब दुकान को बंद करवाने रोड जाम कर दिया जिसके बाद पहले षराब दुकान को बंद कराया गया जिसके बाद पुलिस ने समझाईष देकर महिलाओ को षांत करवाया। लेकिन महिलाये एक ही बात पर अडी रही कि इस जगह षराब दुकान होना ही नही चाहिए।