सिवनी – छपारा थानान्तर्गत ग्राम छपारा के पास सिवनी रोड स्थित बैनगंगा नदी में एक महिला और एक बच्ची का षव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तो वही षव की षिनाख्त लाजवंती सनोडिया पति रोहित सनोडिया डूंडासिवनी निवासी है,मृतिका कलबोडी नर्सिग काॅलेज में टीचर थी। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाजवंती और पति रोहित के बीच दिनाॅंक 12 अगस्त 2024 की षाम किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,जिसके बाद महिला रात्रि 9 बजे घर से गुस्से में निकल गई थी तब से लाजवंती का कोई पता नही चल पाया था। जिसके बाद दिनाॅंक 13 अगस्त 2024 की षाम वैनगंगा नदी छपारा के पास लाजवंती और बेटी अहाना का षव बरामद किया गया। बच्ची के गले में टुपटटा लिपटा हुआ मिला। घटना की जानकारी लगते ही छपारा पुलिस मौके पर पहॅुच गई और मर्ग कायम कर मामले की जाॅच षुरू कर दी है षव के पीएम के बाद परिजनो को सौप दिया गया है सूत्रो की माने तो लाजवंती का पति भी लापता है लाजवंती की मौत किस कारण से हुई,यह हत्या है या आत्महत्या षव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ स्पश्ट हो पायेगा। तो वही छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि इस मामले की जाॅच पीएम रिपोर्ट आने के की जायेगी और महिला की मौत किस कारण से हुई सब कुछ जाॅच के बाद ही पता चल पायेगा।