जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने किया ध्वजारोहण
सिवनी ( संवाददूत ) – 15 अगस्त 24 सम्पूर्ण देश के साथ ही सिवनी जिलें में भी 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिलें के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन कर हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े।
इस अवसर पर विधायक सिवनी दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, पूर्व सांसद एवं विधायक श्रीमती नीता पटेरिया,पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित अन्य जनप्रतिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागाधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में घनघोर वर्षा के बीच प्लाटून कमांडर गौरव मर्सकोले के नेतृत्व में पुलिस बैंड की लयबध्द ध्वनि में प्लाटून दल विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जेल विभाग तथा वन विभाग, एन सी सी एवं स्काउट एंड गाइड सहित कुल 19 प्लाटून द्वारा कदम-तालबध्द मनमोहक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। जिसकी सभी के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। मार्चपास्ट उपरांत मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने सभी प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया।
जिला स्तरीय समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं की देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 206 अधिकारी-कर्मचारियों को सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण में भी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम सीएम राईज स्कूल सिवनी, द्वितीय महर्षि विद्या मंदिर एवं तृतीय पुरूस्कार शासकीय लक्ष्मी बाई उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। इसी तरह मनमोहक मार्चपास्ट को लेकर भी प्लाटून को विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।