20 वर्शो से आदिवासी सडक बनने का कर रहे इंतजार,सीएम हेल्पलाईन बनी मजाक

809

सिवनी – प्रदेष में जैसे ही मोहन यादव की सरकार आई लोगो में एक आस जागी कि अब विकास की गंगा बहेगी और भ्रश्टाचार का खात्मा होगा लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नही मिल रहा है भ्रश्टाचार तो ऐसा हो रहा है मानो ठेकेदार और अधिकारियो को खुली छूट मिल गई हो जिसके जैसा मन कर रहा कर रहे है आम आदमी कोई षिकायत या समस्या लेकर अधिकारियो को पास जाता है तो उनकी षिकायतो का निराकरण साल साल भर तक नही हो पा रहा है कुछ ऐसा ही एक मामला प्रकाष मे आया है आपको बता देे ग्राम पहारिया गाम पंचायत पाटन जनपद पंचायत लखनादौन के दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीण आदिवासियो ने मुख्यालय आकर अपर कलेक्टर को अपनी समस्याये सुनाते हुए बताया कि ग्राम पहारिया से पाटन तक लगभग ढाई कि.मी. का रास्ता इतना खराब है कि हम ग्रामवासी बरसात में पाटन नहीं पहुंच पाते है, रास्ते में कीचड और अनेकों गड्ढे और भी परेशानियां है ऐसे में हमारे बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है हम लोगों ने कई बार इस बारे में आवेदन ग्राम पंचायत में दिया, 181 में भी शिकायत लगायी जो कि अभी भी लगभग 20 शिकायतें सी.एम. हेल्पलाइन में लगी हुई है, कलेक्टर के आफिस में भी शिकायत किया जिसकी पावती भी है जिसमें अभी तक समस्या का कुछ भी समाधान नहीं निकल पाया है, ऐसे में अगर हमारे ग्राम में कोई रोगी अत्यधिक बीमार हो जाये तो इस खराब सड़क की वजह से समय पर इलाज नहीं हो पाता है और समय पर उपचार नही मिलने पर मृत्यु भी हो सकती है, विगत कुछ वर्षों में 24 घटनाएं घटित हो चुकी है, सडक नही होने के कारण हमारे गांव तक कोई भी चैपहिया वाहन एम्बुलेंस इत्यादि नहीं पहुंच पाते क्योंकि 3 माह तक बरसात के कारण सड़क जीर्ण षीर्ण होने के कारण और नाले पर पुलिया नहीं होने के कारण आवागमन नहीं हो पाता, हम लोगों के द्वारा 181 पर शिकायत दर्ज करायी गई है किंतु उक्त समस्या का समाधान कौन से विभाग द्वारा किया जा सकता है तथा उनके द्वारा यह शिकायत कभी इस विभाग में तो कभी उस विभाग में भेजी जाती रही है। वर्ष 2023 से लगातार ऑनलाइन शिकायतें की जा रही है जिस पर ग्राम पंचायत के सचिव एवं उपयंत्री सिर्फ आश्वासन देकर शिकायतें बंद करा देते हैं परंतु आज तक सड़क पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य 20 वर्षों से नहीं हो पाया है ।