सिवनी ( संवाददूत ) – कोतवाली पुलिस को दो सफलताये हाथ लगी है जिसमें पहली घटना इस प्रकार है दिनॉंक 22 सितंबर 23 की रात्रि लगभग 9 बजे पुलिस लाईन रोड पीएचई आफिस के पास विकास सोनी जो मोबाईल पर बात करते हुए पैदल चल रहा था जिसके बाद दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल से सवार होकर मोबाईल छीनकर भाग गये। जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 870/23 धारा 392 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जिसके बाद मुखबीर की सहायता से आरोपी को पकडने टीम गठित कर आरोपी को गिरफतार कर एवं मोबाइल एवं वाहन जप्त किया गया। जिसमें गिरफतार आरोपी नीरज राय पिता उम्र 20 वर्श निवासी कबीर वार्ड डूंडासिवनी एवं फरार आरोपी तो वही दूसरे मामले में घटना दिनांक 21 जुलाई 23 को महावीर वार्ड व्यायामषाला के पास से एक मोटरसाईकिल बुलट चोरी की रिपोर्ट पर 695/23 धारा 379 भादवि कायम किया गया और घटना दिनॉंक 18/9/23 को रूफ 2 होटल के सामने से मोटरसाईकिल चौरी प्तानिंग गाडी होने पर अपराध क्रंमांक 871/23 धारा 379 भादवि कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडीषर्मा द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व मोटरसाईकिल चोरी की सम्पत्तियों की पतासाजी हेतु निर्देषित किया गया था अनुविभागीय अधिकारी पुरूशोत्तम मरावी के मार्गदर्षन में आरोपियों की धर पकड एवं चोरी गई मोटरसाईकिल की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरी गई तीन मोटरासाईकिल जप्त कर एवं एक आरोपी को पकडा गया। जिसमें मुकेष आरपे पिता इसेलाल आरचे उम्र 23 साल निवासी नगझिर थाना बरघाट एवं एक आरोपी फरार इसके अलावा तीन मोटरसाईकिलो में एमपी 28 एमएम 8090 व दूसरी मोटरसाईकिल एमपी 22 एमएच 3574 और एक बुलट बरामद की गई जिनकी कीमत 2 लाख रूपये बताई जा रही है। तो वही एक तीसरे मामले में थाना कोतवानी को सूचना मिली की नगर के आदिवासी टोला हनुमान मंदिर के पास अपने हाथ मे ंआरीनुमा चाकू लेकर लोगो को डराते हुए धमकाते एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ पर अपना नाम बिटटूलाला पिता पंचम बैरागी उम्र 21 साल निवासी पालिटेक्निक कॉलेज के पीछे अकबर वार्ड का निवासी बताया जा रहा है जिसके पास से आरीनुमा चाकू मौके से पर जब्त कर कब्जापुलिस लिया एवं आरोपी को सात साल से कम की सजा का प्रावधान होने पर सूचना पत्र दिया गया। प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मे ंलिया गया। मामले में निरिक्षक सतीष तिवारी उनिरिक्षक संपत मरावी आरक्षक नीतेष राजपूत आरक्षक महेन्द्र पटेल आरक्षक अभिशेक डहेरिया प्रधान आरक्षक मुकेष विष्वकर्मा प्रधान आरक्षक कमलेष बागडे राजेन्द्र राजपूत अमित रधुवंषी आरक्षक षिवम और चालक इरफान का योगदान रहा।







