सिवनी के कक्करतला गांव में 30 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों ने किंदरई पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार महिला संगीता पति नरेंद्र मसराम उम्र 30 वर्ष निवासी कक्करतला रात के समय कुछ काम कर
रही थी। जहां बिजली सप्लाई के लिए लगे तार के संपर्क में आ गई और उसकी मौत हो गई। गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने संगीता के शव का पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए भेजा है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
घटना को लेकर पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है। किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि कक्करतला से सूचना मिली थी कि करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और घटनाक्रम की जांच की जा रही है।