जिले के 30 खिलाड़ियों ने संभागीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

34

//संभागीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता का समापन //

सिवनी बालाजी गुरुकुल स्कूल में आयोजित संभागीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग की तरफ से सिवनी,मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर के लगभग 180 बालक बालिकाएं सम्मिलित हुए।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एस एस कुमरे जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी, सहायक संचालक श्री आर पी पाटिल जी,श्रीमती वंदना तिवारी प्राचार्य ,श्रीमती थॉमस, श्री जनक कुमार तिवारी, समस्त शतरंज दल प्रबंधक एवं शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
पी टी आई मनीष मिश्रा ने बताया की प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग 06 हाल निश्चित किए गए तथा इस प्रतियोगिता में कुल पांच राउंड खेले गए । तत्पश्चात 14 वर्ष बालक बालिका, 17 वर्ष बालक बालिका, 19 वर्ष बालक बालिका के वस वरिष्टम o5 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति से आयोजित हुई।
संभागीय शतरंज प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में देवेंद्र ठाकुर, मनीष मोनू मिश्रा, विशाल बघेल आर्बिटर अमन साहू आर्बिटर, अतुल श्रीवास्तव, श्रवण साहू , आशीष दीक्षित अनिल राजपूत प्रहलाद सिंह बघेल, आकाश सोनी राजवीर ठाकुर के अलावा अन्य व्यायाम निर्देशक ने उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
आज समापन समारोह में श्री आर पी पाटिल सहायक संचालक की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
प्रत्येक वर्ग के प्रथम वरीयता प्राप्तमें 14 वर्ष बालिका तनिष्का श्रीवास्तव जिला सिवनी, 17 वर्ष बालिका यशी जैन जबलपुर, 19 वर्ष बालिका अवनि शुक्ला जबलपुर ,14 वर्ष बालक ऑर्थो पलटा ,कटनी 17 वर्ष बालक वैभव नेमा नरसिंहपुर ,19 वर्ष बालक युवराज वर्मन कटनी , खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग एवं सिवनी शतरंज संघ की ओर से चमकता हुआ मोमेंटओ प्रदान किया गया ।
मुख्य अतिथि आरपी पाटिल जी ने समापन अवसर पर शतरंज से होने वाले लाभ एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए समस्त विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने किसी कारण व सफलता प्राप्त नहीं कि उन्हें भी भविष्य में सफल होने के सफलतम सूत्रों पर अपने विचार व्यक्त किया।
संभागीय प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं समापन अवसर पर मंच संचालन देवेंद्र ठाकुर व्यायाम निर्देशक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के द्वारा किया गया।
इस संपूर्ण प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त व्यायाम शिक्षक, बालाजी गुरुकुल स्कूल एवं मॉडर्न स्कूल के समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
श्रीमती थॉमस जिला कीड़ा अधिकारी सिवनी ने बताया इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राज स्तरीय प्रतियोगिता जो आगामी सप्ताह में नर्मदा पुरम में आयोजित होगी, वहां जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।