सिवनी – 15.9.2024 जिला सिवनी के थाना छपारा क्षेत्र में हुए अंधे हत्याकांड के आरोपी पुलिस गिरफ्त में दिनांक 12. सितम्बर 2024 को सुबह ग्राम सरंडिया के गौली वाला रास्ते में मोटर सायकल के नीचे नितेश मरावी की लाश दबी होने और आसपास खून बहा होने की सूचना प्राप्त होने पर छपारा पुलिस व्दारा मौके पर पहुंचकर तुरन्त अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी शुरू की गई।
यह कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी व्दारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश कर मामले का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना छपारा पुलिस टीम व्दारा कार्यवाही करते हुए संदेही अपचारी बालक एवं आशीष वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा किया कि बालक ने एक लडकी को प्रपोज किया था जिसके मना करने और बायफ्रेंड होने की जानकारी बालक को प्राप्त होने पर एक तरफा प्यार में अपने प्यार को हासिल करने की जिद में लडकी के प्रेमी नितेश को रास्ते से हटाने के लिये आरोपी आशीष के साथ मिलकर ग्राम सरंडिया में गौली वाला कच्चा रास्ता में नितेश को शराब पिलाकर उसके गले में चाकू घोंपना एवं नितेश के सिर पर मोटर सायकल पटककर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग किशोर एवं आरोपी आशीष वर्मा को दिनांक 15.9.2024 को गिरफ्तार किया गया है