सिवनी – आज केवलारी विघानसभा के विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिह का जन्मदिन है ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह दूसरी बार 1 लाख 22 हजार 814 वोट हासिल करते हुए रिकार्ड 33 हजार 760 वोटो से चुनाव में जीत हासिल की थी तो वही भाजपा से पूर्व विधायक राकेश पाल को हार का मुह देखना पडा। ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह की शिक्षा वर्ष 1996 में इलेक्ट्रानिक्स और संचाल इंजिनियरिंग में 12 वी और बीए द्वितीय वर्ष नारायण काॅलेज आफ टेक्नोलाॅजी बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से पढाई करने के बाद राजनीति में कूद गए और विधायक बने। आज उनका जन्मदिन है ऐसे अवसर पर संवाददूत परिवार समेत उन्हे शुभचिंतको और विधानसभा क्षेत्र की जनता ने शुभकामनाऐ प्रेषित की है।