सिवनी- जिले के कुरई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 कुरई के पास दोपहर लगभग 3 बजे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर स्टेयरिंग के पास फस गया। एक्सीडेंट के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही ट्रक के अंदर पर फंसे ड्राइवर को सामने का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। ट्रक उत्तर प्रदेश से आंध्र प्रदेश जा रहा था और कुरई के पास हादसे का शिकार हो गया। घायलों का नाम अमित सिंह और सुरेश सिंह है।