सिवनी। नगर के समीप भैरोगंज महामाया वार्ड से कुछ दूर आगे अमरवाड़ा रोड स्थित ग्राम पंचायत लोनिया में 4 वे ब्रिज के समीप पिछले 3 सालों से बिजली का पोल तिरछा होकर एक पेड़ पर झुक गया है।
आखिर शिकायत के बाद भी क्यो नही जागे अधिकारी – इस मामले की शिकायत ग्रामवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को कई बार की लेकिन उनके कान में अभी तक जो नहीं रेंगी है।
इस ओर आखिर शीशेबंद गाडियो में बैठने वालो क्यो नही गया ध्यान – प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरोगंज महामाया वार्ड मोक्ष धाम के आगे बाईपास फोर वे पुल के समीप गांव लोनिया में सड़क के किनारे बिजली का खंभा लगा हुआ है उक्त बिजली का खंबा पिछले लगभग तीन सालों से वहां समीप के पेड़ की शाखों पर टिका हुआ है |
क्या किसी बडे हादसे के इंतजार में थे अधिकारी – इसके साथ ही बिजली का तार जमीनी सतह के काफी निकट से झूल रहा है जिसके चलते यहां से गुजरने वाले ग्राम वासियों को कभी भी बिजली करंट लगने का खतरा बना रहता है साथ यहां से मवेशियों के गुजरने से बिजली का तार फस जाए वह करंट से कोई बड़ा हादसा हो जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
आखिर विभाग के अधिकारियो को इस ओर क्यो नही गया ध्यान – वही ग्रामवासियों में बालमुकुंद दुबे, नितेंद्र ठाकुर, आरके राय, मुकेश मरावी, लोकेश मरावी, राजा गोस्वामी, आनंदी विश्वकर्मा आदि ने बताया कि यहां लगा बिजली का पोल कई सालों से झुका है जिसके तार नीचे की ओर काफी लटक रहे हैं। साथ ही बिजली का पोल जो पेड़ पर अटका हुआ है वह पेड़ भी सूख गया है। बारिश के चलते पेड़ की जड़े भी कमजोर हो गई हैं।
कभी भी हो सकती है बडी दुर्घटना – साथ ही तेज हवाओ के चलने पर कभी भी पेड़ गिर जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पेड़ की शाखाओं में अटके बिजली का खंबा भी जमीन में गिर सकता है और यहां कभी भी करंट लगने की कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।
क्या अब इस मामले में जिला कलेक्टर जनप्रतिनिधि देंगे ध्यान – इस मामले में ग्रामवासियों ने बताया कि इसकी सूचना लाइनमैन व बिजली के आला अफसर व वन विभाग के अधिकारी को भी कर दी गई है लेकिन शिकायतों के बाद भी अधिकारी इस और जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में जिला कलेक्टर और सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन इस मामले में क्या कार्रवाई करते है इस मामले में कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।