सिवनी – स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय कुरई में दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में 19 सितंबर को कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही रासेयो के गोद ग्राम बिछुआ मॉल में स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण व उचित निस्तारण किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार के मार्गदर्शन में प्रभातफेरी निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रो गहरवार ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। यह हमारे स्वास्थ्य रहने के लिए आवश्यक हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधि नरेश गोनगे ने कहा की हम अपने घरों व आसपास के इलाके में स्वच्छता बनाए रखें। सभी ने शपथ लिया की महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। आयोजन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि नरेश गोनगे , खेल व युवा कल्याण विभाग समन्वयक निकेश पदमाकर, डॉ तीजेश्वरी पारधी, प्रो जयप्रकाश मरावी, डॉ रवींद्र अहिरवाल, प्रो पवन सोनिक, डॉ राजेन्द्र कटरे इत्यादि की उपस्थिति रही।