सिवनी – घोटाले तो आपने बहुत से सुने होंगे लेकिन यह अजीब घोटाला है इस घोटाले की फाईल को अधिकारियो ने वर्षो तक दबा के रखा था केवलारी विधायक ने इसका खुलासा किया है आपको बता दे फाईन क्रंमाक 3083 दिनाॅंक 12 अगस्त 2024 को एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के नाम भेजा जाता है जिसमें विधायक निधि से स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट की सामग्री खरीदी मे अनितितता के दस्तावेज व भौतिक सत्यापन किये जाने की बात लिखी गई थी इसके साथ ही इस पत्र में केवलारी विधानसभा जिला सिवनी के अतंर्गत आने वाले 42 शासकीय विद्यालयो में विधायक निधि से स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट हेतु विभिन्न सामग्रीयो की खरीदी के संबंध में अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने पर संदर्भित पत्र के माध्यम से सामग्री खरीदी में घोर लापरवाही के संबंध में जाॅच दल गठन किया गया था जिसमें सीएमराईज विद्यालय केवलारी,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिनोतिया,शासकीय कन्या हाईस्कूल कान्हीवाडा,शासकीय कन्या हाई स्कूल भोमा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरा पिपरिया,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कान्हीवाडा,शा.हाईस्कूल आमाकोला,शास.उच्च.माध्य.विद्यालय खापाबाजार,शा.उच्च.माध्य.विद्यालय सरेखा,शा.उच्च.माध्य.विद्यालय भोमा, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय छुई, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय समनापुर, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय खैरापलारी, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय चिरचिरा, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय झित्तर्रा, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय रूमाल, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय उगली, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय घूरवाडा, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय बोथिया, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय जेवनारा, शा.कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय केवलारी, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय पांडिया छपारा, शा.हाईस्कूल अहरवाडा,शास.हाईस्कूल सादकसिवनी,शा.कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय छपारा,शा.उच्च.माध्य.विद्यालय भीमगढ,शास.उच्च.माध्य.विद्यालय सुनवारा, शास.उच्च.माध्य.विद्यालय धनौरा, शास.हाइस्कूल बगलई, शास.हाइस्कूल गंगाटोला, शास.हाइस्कूल खरसारू, शास.हाइस्कूल बगलई,
कोहका, शास.हाइस्कूल ढुटेरा, शास.हाइस्कूल खैरी, शास.हाइस्कूल छतरपुर, शास.हाइस्कूल छीन्दा, शास.हाइस्कूल कनारी, शास.हाइस्कूल सकरी, शास.हाइस्कूल अंजनिया, शास.हायरसेकेण्डरी स्कूल बोरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडारी इन विद्यालयो में विधायक निधि से प्राप्त राशि से स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट के लिए सामग्री की जानकारी के लिए पत्र लिखा गया था जिसमें विद्यालय का नाम,विधायक निधि से प्राप्त कुल राशि,सामग्री खरीदी हेतु समीति आदेश जिसमें हाॅ या नही में जवाब,सामग्री खरीदी तकनीकी तुलनात्मक पत्रक कोटेशन साहित हा या नही में जवाब,सामग्री खरीदी हेतु वित्तिय तुलनात्मक पत्रक कोटेशन साहित हा या नही,सामग्री खरीदी का आदेश हा या नही,सामग्री खरीदी उपरांत कुल भुगतान की गई राशि इसके बाद विद्यालय द्वारा रिमार्क में भौतिक सत्यापन के दौरान पाई गई सामग्री कुछ इस तरह नो कालामो मंे जानकारी मांगी गई थी आगे पत्र में लिखा है उक्त निर्धारित प्रपत्र में 42 शासकीय विद्यालयो से स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट हेतु सामग्री खरीदी से संबंधित समस्त दस्तावेज प्रमाणिकरण साहित प्राप्त कर एवं शासन द्वारा निर्धारित खरीदी नियमों की छायाप्रति के साथ जाॅच दल को दो दिनो में उपलब्ध कराने के आदेश तत्कालीन सीईओ पॅवार नवजीवन विजय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये थे लेकिन उक्त पत्र को आखिर अधिकारियो ने क्यो दबा कर रखा इस मामले में फिर से एक बार इस मामले की जाॅच कराने की बात केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरंवशसिंह ने की है अब देखना बाकी है कि इस मामले को दबाने वालो पर क्या कार्रवाई होती है।










