सिवनी – कलेक्टर सिवनी सुश्री संस्कृति जैन के आदेशानुसार एवम् सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी शैलेश जैन के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त लखनादौन एवम् घंसौर टीम के द्वारा घंसौर क्षेत्र के हिंगवानी, मुड़ापार में छापे की कार्यवाही की जिसमे 03 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए हैं। ग्राम बिनेकी में अवैध शराब विक्रय की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवम् 16(4)(C) अंतर्गत 02 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही के दौरान 04 पाव देशी मदिरा प्लेन ,1 पाव रम, 07 नग 650 मिलीलीटर धारिता वाली बीयर, 18 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब एवम् लगभग 30 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है।
इसी प्रकार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध रात्रि गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए दिनांक 20/09/24 को आबकारी वृत शहर के अंतर्गत होटल ढाबों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शिवाय ढाबा, राजस्थानी ढाबा, तंदूरी ढाबा एवं संगम ढाबा में कार्यवाही करते हुए धारा 36(A) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्घ किये गये। कार्यवाही के दौरान शहर,उत्तर एवं दक्षिण वृत्त सिवनी का स्टाफ उपस्थित रहा।