नवीन मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर देंगे सेवाएं

भारत के। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय भाजपा कार्यालय बारापत्थर सिवनी  में दिनांक 23 सितंबर 2024  को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा , इस स्वास्थ शिविर में नवीन मेडिकल कालेज सिवनी में एम  बी बी एस  विद्यार्थियों को पढ़ाने आए  देश भर के नामचीन चिकित्सा विशेषज्ञ  डॉक्टर अपनी सेवाए देंगे , साथ ही जिला चिकित्सालय के चिकित्सक , वा शहर के अन्य चिकित्सक भी इस स्वास्थ शिविर में इलाज करेंगे , जिसमे ब्लड जांच एवम बीपी जांच की व्यवस्था के साथ साथ निशुल्क दवाई वितरण  भी रहेगा, कार्यक्रम के संयोजक पीयूष दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन  रोगियों का इलाज सिवनी में संभव कराना है जो किन्ही कारणों से नागपुर जबलपुर में इलाज नहीं करा पा रहे है , भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे एवम आयोजन के प्रभारी श्री संजू मिश्रा ने इस स्वास्थ शिविर का लाभ लेने की अपील क्षेत्र की जनता से की है , इस आयोजन की जिम्मेदारी नवल श्रीवास्तव , पीयूष दुबे , डॉभूपेंद्र मिश्रा , एवम निशा पटेल को जिला भाजपा संगठन के द्वारा सौंपी गई है । स्वास्थ शिविर में पंजीयन के लिए इन नंबरों में  79747 68747, 8770440562 में संपर्क किया जा सकता है ।