सिवनी – समस्त पत्रकार एवं खेल प्रेमी बंन्धुओ विदित होवे कि श्री विपिन शर्माजी सिवनी जिले के हित में हमेशा तत्पर रहते थे,चाहे वह पत्रकारिता के क्षेत्र में या सामाजिक/धार्मिक/खेल या लोककल्याण के लिए ऐसे एक नेकदिल अब हमारे बीच नही रहे उनका लंबी बीमारी के चलते अल्पायु में निधन हो गया। हम उनकी आत्मा को ईश्वर अपने चरणो में स्थान दे ऐसी कामना को लेकर प्रेस क्लब एवं सद्धाव ग्रुप द्वारा श्री विपिन शर्माजी को दिनाॅंक 22 सितम्बर दिन रविवार को स्थान होटल वृन्दावन पैलेस बारापत्थर पूर्व सहकारी बैक के बाजू में समय साढे ग्यारह बजे प्रेस क्लब सिवनी और सदभावना ग्रुप द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई ।