दिवंगत विपिन शर्मा को पत्रकार परिषद ने दी श्रद्धांजलि

327

सिवनी। श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई सिवनी द्वारा रविवार को स्थानीय बाहुबली होटल में शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार साथी विपिन शर्मा को आत्मीय श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिला मुख्यालय के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।
रविवार की दोपहर 03 बजे परिषद द्वारा शोक सभा के आयोजन के दौरान श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों व उपस्थित पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकार विपिन शर्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए तथा वरिष्ठ पत्रकारों ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन दिए। ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी विपिन शर्मा का लंबी बीमारी के चलते बीते दिवस 19 सितंबर 2024 को निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है।
शोक सभा के इस आयोजन में सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, प्रशांत शुक्ला, सतीश शर्मा, संजय अग्रवाल, महेन्द्र देशमुख, शरद दुबे, राकेश मालवीय, विवेक डहेरिया, विनोद यादव, हसीब मोहम्मद, संदीप लाहौरी, संजय विश्वकर्मा, बब्लू विश्वकर्मा, महेन्द्र देशमुख, रामदास ठाकुर, संजू जैन, शुभम शर्मा अजय राय, नितिन यादव, नवाज खान, संतोष नामदेव, श्री राजपूत एवं अन्य पत्र्रकार साथी सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नरेन्द्र ठाकुर, कपिल पांडे व अन्य लोग उपस्थित रहे।