सिवनी – जिले में अवैध शराब का कारोबार पैरामीशियम की भाॅति फैल रहा है जिससे राहगीरो को भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है नगर से सटे हाईवे पर बने होटल ढाबो में अंग्रेजी शराब परोसी जा रही है इस पर किसी का ध्यान नही है इसके अलावा नगर कि शराब दुकानो के आसपास ही शराब पीने वाले शराब पीने बैठ जाते है इसके अलावा पानी के पाउच समेत कई सारा प्लाष्टिक फैला रहता है जो कि बरसात के दिनो में नालिया चोक होने का कारण तो बनता ही है इसके अलावा धरती में आसपास प्रदूषण फैलाने का काम भी करता है इसी तारतम्य में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के नेतृत्व एवं सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी शैलेश जैन के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दक्षिण वृत्त एवं उत्तर वृत्त की टीम के द्वारा अवैध शराब पर रोकथाम किए जाने हेतु लगातार कार्यवाही जारी है आबकारी विभाग ने प्राप्त सूचना अनुसार बरघाट क्षेत्र के ग्राम खूंट के नालों में बहुत अधिक मात्रा में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाई जाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जाती है। जिस पर रोकथाम न लगाई जाए तो गंभीर जनहानि होने की आशंका रहती है। प्राप्त सूचना के आधार पर विगत दिवस को संबंधित क्षेत्र में छापा मारकर अवैध कच्ची शराब के अड्डे नष्ट किए गए। नाले के निकट प्लास्टिक की बोरीयों में सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद हुआ जिससे अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाई जानी थी। आज की कार्यवाही के दौरान दो प्रकरण कायम किए गए हैं। कार्यवाही में निर्मला पति सुनील कुडोपे, जाति- गोंड,उम्र – 32 , निवासी- खूंट ,थाना-बरघाट के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34,(1)(क) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। कार्यवाही में 41 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब एवम् लगभग 760 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त सामाग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग छियासी हजार रूपए है। छापे की कार्यवाही में आबकारी विभाग सिवनी के दक्षिण वृत्त एवम् उत्तर वृत्त का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा है।