सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस सिवनी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं।
उक्त प्रयासों के क्रम मे यातायात पुलिस सिवनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर सिवनी एक्सप्रेस वे के सहयोग से बस स्टैंड सिवनी के समीप एवं छिंदवाड़ा चैक पर सफेद लाइन रोड मार्किंग करवाई गई। जिससे कि सड़क के अत्यधिक किनारो पर लगने वाले फल की दुकानों को सड़क से दूर रखा जा सके साथ ही छिंदवाड़ा चैक पर लेफ्ट टर्न और मुख्य चैराहे पर बस खड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सके। समस्त बस ऑपरेटरों को सूचित किया जाता है कि नागपुर छिंदवाड़ा से आवागमन करने वाली बसें कुछ समय के लिए यात्री हेतु प्रतीक्षालय के पास छिन्दवाड़ा चैक के पास रुकती हैं । ऐसी बसे जाते समय सफेद लाइन के आगे एवं आते समय सफेद लाइन के पीछे ही अपना वाहन रोकेंगे। मुख्य चैराहे पर बस वाहन खड़ा करने पर या सवारी उतरने पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जावेगी ।
यातायात पुलिस की सिवनी के नागरिकों से अपील है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने के लिए यातायात नियमों को पालन कर पुलिस का सहयोग करें।