युनाइटेड पेंशन स्कीम एवं नेशनल पेंशन स्कीम के खिलाफ आक्रोश मार्च – परमानंद डेहरिया

90


सिवनी – विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर परमानंद डेहरिया राष्ट्रीय सचिव प्रांताध्यक्ष के नैतृत्व में मध्यप्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में दिनांक 26 सितंबर 2024 (गुरुवार) को नेशनल पेंशन स्कीम एवं यूनाइटेड पेंशन स्कीम के खिलाफ आक्रोश मार्च (रैली) निकल कर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के सम्बोधित जिला कलेक्टर के माध्यम से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञातव्य होवे कि नेशनल पेंशन स्कीम के स्थान पर युनाइटेड पेंशन स्कीम को केन्द्र सरकार के केबिनेट ने 24 अगस्त 2024 को मंजूरी दी है तथा 1अप्रैल 2025 से केन्द्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू किया जाएगा।
नेशनल पेंशन स्कीम को केन्द्र सरकार ने जनवरी 2004 से केन्द्रीय कर्मचारी, अधिकारी और 2005 से राज्य सरकारों ने कर्मचारीयों पर लागू किया है,जिसमें कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर प्राप्त होने पर मिलने वाली पेंशन से परिवार का प्रतिपाल करना भारत में संभव नहीं है।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के बैनर तले विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 2017 से नेशनल पेंशन स्कीम व निजी करण भारत छोड़ो आन्दोलन चल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम को बदल कर युनाइटेड पेंशन स्कीम लाईं जो नेशनल पेंशन स्कीम से ज्यादा खतरनाक और भयावह है, जिस दिन से प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की उस दिन से सम्पूर्ण भारत का कर्मचारी जगत आन्दोलन रत है।
मध्यप्रदेश सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम को आधी अधूरी ही लागू की है,जिसके कारण नेशनल पेंशन स्कीम के बेनिफिट सेवा निवृत्त एवं आकस्मिक मृत्यु होने पर कर्मचारी और परिवार को नहीं मिल रहा है।
नेशनल पेंशन स्कीम के केंद्र सरकार समय-समय पर गजट नोटिफिकेशन जारी किये जातें हैं,जिसको मध्यप्रदेश सरकार लागू नहीं करतीं हैं।
नवीन शिक्षक संवर्ग की नई नियुक्ति 2018 से लागू करने के केंद्र की नेशनल पेंशन स्कीम एवं यूनाइटेड पेंशन स्कीम तथा पुरानी पेंशन स्कीम के वास्तविक लाभ से मध्यप्रदेश का कर्मचारी प्रभावित हैं।
मध्यप्रदेश का नवीन शिक्षक संवर्ग एवं कर्मचारी निरंतर आन्दोलन रत हैं, उसकी मांग है-प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर वरिष्ठता के साथ समस्त आर्थिक लाभ प्रदान किया जायें।
मध्यप्रदेश के सहयोगी संगठनों से डी. के.सिगौर, प्रांताध्यक्ष टी.डब्ल्यू.टी ए,स्वास्थ्य,शिक्षा,आदीवासी,विधुत,वन, मंत्रालय, नगर निगम, राजस्व, सहित सभी केंद्र व राज्य मध्यप्रदेश का 6.50 लाख शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी आन्दोलन रत हैं।
राष्ट्रीय चरण बध आन्दोलन की घोषणा की गई है,यदि सरकार समय रहते नहीं मानीं तो 2025 में उग्र आन्दोलन होगा जिसमें केन्द्र व राज्य के रेल्वे,विधुत, स्वास्थ्य, नगर निगम, शिक्षा के साथ ही समस्त विभागों का बड़ा आन्दोलन होगा।
मध्यप्रदेश के समस्त शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी से आग्रह है, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन का राष्ट्रीय आह्वान को सफल बनायें और अपनी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन व्यवस्था का लागू करवाकर सामाजिक, आर्थिक,व्यवस्था को मजबूती प्रदान करें।
राष्ट्रीय कोर्डिनेटर सदस्य अशोक तिवारी, प्रांतीय संयोजक संतोष दीक्षित,बाबूलाल मालवीय, उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ, महेश अहिरवार, महासचिव एम. आर.फारूक खान, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव रामेश पाटिल, मुकेश बघेल,राकेश द्धिवेदी, सहसचिव धर्मेन्द्र रघुवंशी, प्रांतीय संगठन मंत्री- मनमोहन जाटव, गिरधारी ठाकरे, सुरसुरी पटेल, प्रांतीय प्रवक्ता अवनीश श्रीवास्तव, प्रांतीय मीडिया हीरानंद नरवरिया, रामनरेश कुशवाहा, प्रांतीय संगठन सचिव- राममिलन मिश्रा, प्रांतीय प्राचार मंत्री- बाबूलाल विश्वकर्मा , जिला मीडिया प्रभारी यशवन्त शरण सिंह उइके एवं समस्त मातृशक्ति, तथा संभागीय, जिला, ब्लॉक, तहसील कार्यकारिणी के संयुक्त प्रयास से आन्दोलन किया जा रहा है।