सिवनी – आजकल बढते वाहनो और अतिक्रमणकारियो के कारण सडके छोटी होती जा रही है जिससे सडके गलियो मे तब्दील हो गई है आये दिन सडको पर जाम लगना आम बात हो गई है दो चैपहिया वाहन यदि आमने सामने आज जाये तो चाहे बुधवारी बाजार हो गिरिजाकुड हो या नेहरू रोड जाम लग ही जाता है इस मामले में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पडती है आये दिन जाम की स्थिति के कारण लोगो में विवाद तक की स्थिति पैदा हो जाती है जिले तेज तर्रार पुलिस कप्तान जब से जिले में आये है तब से नगर समेत जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में दुरूस्त हुई है तो वही यातायात भी सुव्यवस्थित होता जा रहा है तो पुलिस प्रशासन इस बात की भी ध्यान रखता है कि किसी को कोई परेशानी ना हो। तो वही दूसरी तरफ देखा जाये तो आये दिन भवन निर्माण करने वालो की बात करे या रेत गिटटी मुरम का का व्यापार करने वाले रात बिरात में बडे बडे वाहनो से सडके किनारे सरकारी जमीन पर मटेरियल डम्प करवा रहे है जिससे आये दिन दुर्घटनाये हो रही है तो वही इस दिशा में खनिज विभाग का उदासीन रवैये के चलते यह सब कुछ चल रहा है और खनिज विभाग के आला अफसर इस ओर ध्यान नही दे रहे है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा है। आपको बता दे जनता नगर को बारापत्थर हो या अन्य जगह जिन सडको से जिम्मेदार अफसर गुजरते है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही है हम जिले की कलेक्टर महोदया से जनहित में अपेक्षा करते है कि इस दिशा में दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाये जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सके।