अनन्या दुबे (शिक्षा संकाय) शिखा पाराशर एवं प्रीति उईके ( एम.एस.डब्लू./समाज कार्य ) ने तीन स्वर्ण पदक पृथक-पृथक संकायों में अर्जित किए

सिवनी – शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले एवं उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली संस्था डी.पी.चतुर्वेदी महाविद्यालय किसी पहचान की मोहताज नही है और यह सब कुछ संभव हो पाया संस्था के संस्थापक पंडित डीपी चतुर्वेदी जी ने इस संस्था को अपने खून पसीने जो सीचा उसकी देखभाल की आज वही पौधा विशाल वृक्ष बन चुका है जिसकी शाखाये इतनी दूर – दूर तक फैल चुकी है और सभी को अपनी शिक्षा और ज्ञान रूप छाव में रखे हुए है । सभी को ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित कर रही है और उसका का परिणाम है कि आज यहा के छात्र – छात्राये यहा से शिक्षित होकर देश विदेश समेत संस्था के साथ अपने जिले का नाम रौशन कर रहे है फिर से एक बार राजा शंकर शाह विश्व विद्यालय छिंदवाड़ा के प्रथम दीक्षांत समारोह में डी.पी. चतुर्वेदी विज्ञान, वाणिज्य, कला एवं शिक्षा महाविद्यालय सिवनी की तीन छात्राओं जिसमें अनन्या दुबे (शिक्षा संकाय) शिखा पाराशर एवं प्रीति उईके ( एम.एस.डब्लू./समाज कार्य ) ने तीन स्वर्ण पदक पृथक-पृथक संकायों में अर्जित किए । आज संपन्न हुए विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में म.प्र. के ( महामहिम ) राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री माननीय इंदर सिंह परमार, सांसद छिंदवाड़ा बंटी विवेक साहू, कुलगुरू डॉ. लीला भलावी, कुल सचिव डॉ. युवराज सिंह पाटिल, डीन – डॉ. जे.के. वाहने एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम उईके की उपस्थिति में छिन्दवाड़ा मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन डॉ. के.के. चतुर्वेदी एवं प्राचार्य डॉ. अमिता चतुर्वेदी सहित समस्त प्राध्यापकों ने सभी स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।