एक महिने में ताबडतोड तीसरी कार्रवाई (50 मवेशियो सहित एक ट्रक जप्त तीन आरोपी गिरफ्तार )
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर न केवल संवेदनशील है अपितु गौवंश तस्करो पर लगातार कार्यवाही हेतु सख्त है । ए.एस.पी गुरूदत्त शर्मा एवं सी.एस.पी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली टीम के द्वारा लगातार सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, जो इसी क्रम में आज दिनांक 28/09/24 को ट्रक क्रमांक डी.डी.01 टी. 9744 में गौवंश तस्तकरो द्वारा गौवंश परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई थी जो नेशनल हाइवे जबलपुर लखनादौन होते हुए नागपुर जाने वाला था जो गौ-वंश तस्करों द्वारा ट्रक को पाल से ढककर ले जाने की फिराक में है जो कोतवाली पुलिस की सुझबूझ से ट्रक को पकडने मे कामयाबी हासिल हुई। सूचना प्राप्त हुई कि गौवंश तस्करो द्वारा ट्रक क्रमांक डी.डी.01 टी. 9744 मवेशियो को लोड कर कत्ल खाना नागपुर ले जाने की फिराक में है जो लखनादौन तरफ से सिवनी होते हुए नागपुर ले जाने कि सूचना प्राप्त हुई जो तुरंत कार्यवाही हेतु नागपुर रोड बायपास पर जाम लगाकर उक्त ट्रक को रोका गया जिसमें तीन व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर कुल 50 नग मवेशी होना बताये जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज न होने से उक्त वाहन को जप्त कर मवेशियो को मुक्त कराकर 45 नग मवेशियो को गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया। जिसमें पांच मवेशी मृत अवस्था में पाये गये जिनका विधिवत डॉक्टरी परीक्षण कराया गया । जो आरोपियों के विरूद्व अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । जप्तशुदा ट्रक को राजसात कराने की कार्यवाही की जा रही है ।