सिवनी – दिनाँक 01 अक्टूबर.2024 को रामभवन पिता रामगोपाल मालवी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह छिंदग्वार का रहने वाला है और वह गल्ला एवं किराना सामान का व्यापार करता है, दिनाँक 30 जून .2024 को दिन मे परिवार सहित किसी काम से सिवनी गया था, शाम को सिवनी से वापस आया तो देखा कि घर दीवाल मे बने जंगला की खिड़की टूटी थी जिसे देखने पर आलमारी मे रखे करीब 35000 रूपये नही मिले। इस मामले में रामभवन ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा चोरी की गई है जिसके बाद पुलिस हरकत में आती है और रामभवन के बयानो के आधार पर रिपोर्ट पर अपराध क्र.496/24 धारा 331 (3), 305 बीएनएस का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम कर तत्काल पुलिस जाॅच में जुट जाती है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन में अति. पु. अ. सिवनी जी.डी.शर्मा,एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे को थाना प्रभारी द्वारा घटना की पूरी जानकारी दी जाती है जिसके बाद उच्चाधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना स्तर पर टीम गठीत की जाती है जिसमे सउनि शिवेन्द्र वसुले, प्र. आर. अमर उईके आर. राहुल कुशवाह को अज्ञात आरोपी व चोरी गये माल की तलाश और पता करने के काम में लगाया जाता है वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी रोहित पिता पेश्या उईके उम्र 21 साल, आयुष पिता नंदन कुर्वेती उम्र 19 साल दोनो निवासी छिंदग्वार थाना बंडोल को गिरफ्तार कर कुल 30500 रूपये नगदी रकम जप्त की गई है। व अन्य चोरी के प्रकरण मे भी आरोपियो से पुछताछ की जा रही है। प्रकरण मे विवेचना जारी है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी बंडोल, सउनि शिवेन्द्र वसुले, प्र. आर. अमर उईके, आर. राहुल कुशवाह, सतीश पाल, सै. दशाराम भलावी का योगदान सराहनीय रहा।