छपारा – छपारा के डूंगारिया क्षेत्र के स्वासहायता समूह की महिलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि छपारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पीपरढ़ाना का निवासी समनसी जो की हमसे 10 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी के लिए 200000 ध् रुपए अपनी बेटी की शादी में मांगे थे,हमारे स्वा सहायता समूह ने एक प्रस्ताव पास करके उनको 200000 नगदी दिया है

यह कहकर की मैं कुछ दिनों में अपनी बेटी की शादी करने के पश्चात वापस कर दूंगा लेकिन आज दिनांक तक उक्त राशि पिपरढाना निवासी समन सिंह ने नहीं दिया इसी बात को लेकर के छपारा के शीतल समूह की समस्त महिलाएं आज एसपी महोदय और कलेक्टर महोदय से मिलकर के मांग किया है कि हमको जल्द से जल्द राशि समनशी से दिलवाई जाए जिससे कि हम बैंक का बढ़ता हुआ बैलेंस को चुकता कर सकें ,बैंक के इस कर्ज से मुक्ति पा सके ।